बैजनाथ के बेहड़ू में मर्डर

गांव में दारू पीने बैठे साथियों ने मार डाला युवक, पुलिस ने गिरफ्तार किए पांच आरोपी

बैजनाथ, पंचरुखी— मझैरना पंचायत के साथ लगते गांव बेहडू में आपसी लड़ाई में एक युवक की जान चली गई। दारू पीने बैठे पांच-सात लोगों में किसी बात हुई बहस पर युवक को तेजधार हथियार से वार कर मार डाला गया। शरारती तत्त्वों ने मार-मार कर इस तरह निर्मम हत्या की कि उसका कोई चेहरा न पहचान सके। पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार युवक अशोक कुमार जो कि ट्रक ड्राइवर था, सोमवार रात को  कुछ साथियों के साथ गांव लौटा व एक दुकान में बैठ वे शराब पी रहे थे। लाल परी में धुत्त ये युवक किसी बात को लेकर आपस में उलझ पड़े। बहस हाथापाई तक जा पहुंची। यही नहीं इस लड़ाई में अशोक कुमार पुत्र देसराज पर साथियों ने शैटरिंग की कील युक्त बांसों से मार-मारकर हत्या कर डाली और आरोपी वहां से उसे वहीं छोड़ फरार हो गए। कुछ ग्रामीणों ने मृतक की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों को दी और पुलिस को सूचित किया। अशोक को पपरोला आयुर्वेदिक अस्पताल ले जाया गया, परंतु तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टीएमसी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। अशोक कुमार के साथ बैठे पांच लोगों, जिनमें अवैटी गांव के कल्याण व अनिल, घरनौट के कमल, शुभम व हरबंस शामिल हैं को पुलिस ने रात को ही गिरफ्तार कर लिया है।

परिजनों ने थाने में दिया धरना

मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय बैजनाथ  व थाने में धरना दिया व आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि मृतक के चेहरे पर वार किए गए हैं। डीएसपी बैजनाथ पूर्णचंद ने बताया कि धर्मशाला से आई फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर तथ्य जुटाए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और बुधवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !