ब्रुआ टीम ने किया क्रिकेट ट्रॉफी पर कब्जा

रिकांगपिओ — जिला किन्नौर के सापनी गांव के युवक मंडल सापनी में आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट प्रताप नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समापन समारोह के अवसर पर युवक मंडल सापनी ने मुख्यातिथियों को टोपी व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में ग्रामीणों की विभिन्न टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा फाइनल मैच नाग क्लब बु्रआ व युवक मंडल सापनी के बीच हुआ, जिसमें बु्रआ टीम ने सापनी टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। फाइनल मैच में  बु्रआ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवरों में 119 रन बनाए । वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सापनी टीम दस ओवरों में 84 रन ही बना पाई। प्रतियोगिता में मैन ऑफ दि मैच व मैन ऑफ दि सीरीज का खिताब बुद्ध रतन को दिया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने विजेता बु्रआ टीम को 25 हजार रुपए व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त उन्‍होंने युवक मंडल को 30 हजार रुपए भी दिए। समापन  समारोह में उपस्थित खिलाडि़यों व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि जिला किन्नौर में क्रिकेट खेलने वाले युवाओं का भविष्य बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए व खेल ही ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने युवा वर्ग से नशे से दूर रहने की भी प्रेरणा दी।  ईंटक राज्य सचिव कुलवंत नेगी, पूर्व प्रधान राजकुमारी, बलवंत सिंह बीडीसी सदस्य, मनोज कुमार युवक मंडल सापनी सहित महिला मंडल व युवक मंडल के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !