भाजपा पार्षदों ने किया वाकआउट

शिमला  – पानी के मुद्दे को लेकर भाजपा पार्षदों के नगर निगम शिमला की आखिरी बैठक का वॉकआउट किया। विधायक सुरेश भारद्वाज सहित भाजपा पार्षदों ने पहले हाउस में जमकर हो हल्ला बोला और बाद में हाउस को छोड़कर बाहर निकल गए। हुआ यूं कि नगर निगम की मासिक बैठक के शुरुआत में ही मोबाइल कैंटीन के किराया निधारण पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पार्किंग नहीं दे पा रहे हैं और सड़कों पर मोबाइल कैंटीन की अनुमति दी जा रही। विधायक ने इस दौरान पानी की कमी का भी मुद्दा उठाया, जिस पर महापौर संजय चौहान ने पलटवार किया। महापौर संजय के पलटवार से विधायक सहित भाजपा पार्षद आक्रोश में आए गए। इसके पश्चात एक दूसरे में जमकर आरोप प्रतिरोप का क्रम चला। इस हो हल्ले की बीच भाजपा पार्षद हाऊस से बाहर निकल गए।  रुल्दूभट्टा वार्ड की पार्षद सरोज ठाकुर ने कहा कि उनके वार्ड में 5 दिन से पानी नहीं आया है। जनता को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पानी को लेकर शहर की जनता को गुमराह किया जा रहा है।

सामने रखा है पानी….

बैठक के दौरान विधायक सुरेश भारद्वाज ने महापौर से पूछा कि शहर में पानी कहां है ,तो महापौर ने गिलास की ओर इशारा करते हुए कहा कि सामने तो रखा है पानी…. जिस पर विधायक व महापौर आमने-सामने आ गए हैं। विधायक ने कहा कि महापौर के बताने का तरीका सही नहीं है। मोबाइल कैंटीन के किराए में बढ़ोतरी नगर निगम शिमला ने शहर में मोबाईल कैंटीन के किराए में बढ़ौतरी कर दी है। निगम सदन ने मोबाईल कैंटीन के किराए को दो हजार से 2500 रुपए कर दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !