भुंतर में पुलिस पर पथराव

By: May 31st, 2017 12:15 am

हत्या आरोपी को पकड़ते ही न्याय मांगने धरने पर बैठे प्रवासियों ने चली दोहरी चाल

newsभुंतर  – जिला कुल्लू के भुंतर में हुए मासूम बच्ची हत्याकांड का संदिग्ध आरोपी हाई-प्रोफाइल ड्रामे के बीच पुलिस की गिरफ्त से चंद मिनटों में ही छूट कर फरार हो गया। आठ साल की बच्ची  के हत्यारे को मंगलवार को जैसे ही भुंतर पुलिस ने धरा तो न्याय के लिए एक माह से धरने पर बैठे प्रवासियों ने आश्चर्यजनक तौर पर पुलिस पर ही पत्थर बरसाने आरंभ कर दिए। पत्थरबाजों के हमले से पुलिस संभल पाती कि आरोपी मौका पाकर पुलिस के चंगुल से भाग खड़ा हुआ। हालात इतने खराब हो गए कि कुल्लू से पुलिस की अतिरिक्त टीम को बुलाना पड़ा। मासूम मर्डर कांड में न्याय के लिए धरना कर रहे प्रवासी समुदाय की भूमिका ही संदेह के घेरे में आ गई है। एक ओर पुलिस से न्याय मांगना और फिर स्वयं ही संदिग्ध को बचाने के लिए पुलिस के खिलाफ होने से इनकी भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि पहले से ही इनकी भूमिका पर संदेह जताया जा रहा था। सााथ ही कुछ जनप्रतिनिधियों की दोहरी भूमिका पर भी पुलिस की जांच टीम ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। मंगलवार को हुए हाई-प्रोफाइल ड्रामे के बाद कुल्लू के एएसपी और भुंतर के थाना प्रभारी का पारा सातवें आसमान पर दिखा और उन्होने कुछ जनप्रतिनिधियों को भी खरी-खोटी सुनाई। पुलिस ने अधिकारियों के अनुसार पर्याप्त सबूतों के आधार पर उक्त व्यक्ति को संदेह के आधार पर थाने बुलाया गया था। पुलिस की जांच टीम के अनुसार अगर उक्त व्यक्ति पाक साफ था तो  फरार होने के बजाय जांच का सामना कर सकता था। संदिग्ध के फरार होने के बाद अब इसकी भूमिका मर्डर केस में पुख्ता दिख रही है। प्रवासी महिलाओं ने इस कद्र थाने में हंगामा किया कि महिला पुलिस जवानों को इन्हें काबू करने के लिए बुलाना पड़ा। कुल्लू के एएसपी निश्चित सिंह नेगी ने यहां पहुंच कर पूरे मामले की रिपोर्ट ली। उन्होने फरार संदिग्ध को दबोचने के लिए भी निर्देश जारी किए। उन्होंने साथ ही मामले में दखल देने वाले तत्त्वों और पत्थरबाजों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं   पत्थरबाजी पर उतरे प्रवासियों के  समर्थन में आई एक जनप्रतिनिधि जांच टीम पर गुस्सा उतारते हुए भुंतर के एसएचओ को ट्रांसफर करने की धमकी देने पर उतारू हो गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App