भूमति में होनहार किए सम्मानित

अर्की —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमति का 71वां स्थापना दिवस एवं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधीश सोलन राकेश कंवर मुख्यातिथि थे। उनके यहां पहुंचने पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता तथा उनके स्टाफ ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें रेडक्रॉस हेतु 5100 रुपए का चेक भेंट किया। मुख्यातिथि ने ज्योति प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके पश्चात विद्यालय के एनएसएस, एनसीसी तथा प्रोक्यूपाइन ईको क्लब के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्यातिथि के समक्ष विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई। उन्होने बताया कि इस विद्यालय के छात्र आज कई बडे़-बड़े पदों पर है। इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज सरस्वती वंदना से किया गया। समारोह के अंत में मुख्यातिथि द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अर्की एलआर वर्मा, दिला राम, जयनंद शर्मा, जगदीश ठाकुर, ऋषिदेव शर्मा, नरेश शर्मा, प्रकाश शर्मा, लेखराज शर्मा, किशोर वर्मा, मस्तराम शर्मा सहित पंचायत के अन्य प्रतिनिधि तथा एसएमसी सदस्य मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !