मंज्याट में कार 600 फु ट खाई में गिरी, एक की मौत

अर्की— कुनिहार-अर्की मार्ग पर मंज्याट के पास एक कार करीब 600 फु ट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार करीब साढ़े तीन बजे लुधियाना से शिमला की ओर जा रही मारुति जेन कार पीबी 10-9110 जिसे मनोहर लाल पुत्र संसार चंद लाजपत नगर लुधियाना चला रहा था, मंज्याट के पास गहरी खाई में जा गिरी। कार में मनोहर लाल का पुत्र प्रीतपाल व एक अन्य रिश्तेदार विपिन शर्मा भी सवार थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवारों ने मंज्याट के पास एक होटल में चाय पी और जब ये लोग चाय पी कर गाड़ी में बैठे तो गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई और उतराई की ओर लुढ़कने लगी। गाड़ी को खाई की ओर जाते देख दो लोगों ने गाड़ी से छलांग लगा दी। जबकि तीसरा व्यक्ति गाड़ी के साथ ही करीब 600 फु ट गहरी खाई में जा गिरा, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल कुनिहार लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार ये लोग कपड़े के व्यापारी है, जो लुधियाना से शिमला जा रहे थे। दुर्घटना स्थल पर एसडीएम अर्की एलआर वर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। इन्होंने मृतक के बेटे प्रीतपाल को 20 हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी। वहीं पुलिस चौकी कुनिहार के इंचार्ज जीत राम ने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अर्की अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !