मंडी में दिव्यांगों का किया बीमा

मंडी —  उपायुक्त संदीप कदम ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान शारीरिक रूप से निशक्त व्यक्तियों के लिए स्वावलंबन स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से सक्षम दिव्यांगों को बीमा योजना के तहत पंजीकरण पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यह बीमा योजना शारीरिक रूप से दिव्यांग, जिनमें दृष्टिहीन, अल्प दृष्टि वाले, कोढ़ उपचारित, लोको मोटर अक्षम, मंदबुद्धि, मानसिक रूप से निःशक्त एवं मानसिक रूग्णता आदि से प्रभावित व्यक्तियों को आवरित करती है। जिला में यह योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के माध्यम से संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंडी जिला में लगभग आठ हजार पात्र दिव्यांग हैं, जो स्वावलंबन स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभांवित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभार्थियों की आयु सीमा शून्य से 65 वर्ष के मध्य तथा वार्षिक पारिवारिक आय तीन लाख रुपए से कम होनी चाहिए। परिवार में बीमित व्यक्ति स्वयं, पत्नी या पति एवं दो आश्रित बच्चे शामिल हैं। यदि शारीरिक रूप से निशक्त नाबालिग हैं तो उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक भी इस बीमा योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए पूर्ण रूप से भरा हुआ एवं हस्ताक्षरित प्रस्ताव प्रपत्र, परिवार के प्रत्येक सदस्य का पासपोर्ट आकार का  फोटो, सरकार की ओर से जारी पहचान-प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि तथा निशक्तता प्रमाण पत्र की प्रति साथ लगानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावक को कुल देय प्रीमियम 31 हजार रुपए व सेवाकर का केवल मात्र 10 फीसदी अर्थात 357 रुपए सेवाकर सहित भुगतान करना होगा। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी आरसी बंसल, तहसील कल्याण अधिकारी कुंदन हाजरी तथा न्यू इंडिया इंश्योरेंस कपंनी के वरिष्ठ अधिकारी बीएस कपूर तथा हिमालय दिव्यांग कल्याण संघ मंडी की प्रधान हेमलता पठानिया भी उपस्थित रहीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !