मंडी में पकड़ा फर्जी आरसी का ट्रक

By: May 24th, 2017 5:01 pm

LOGO1शिमला – सीआईडी ने मंडी में दो आरसी वाला एक ट्रक पकड़ा है। वाहन चोरी मामले की जांच के दौरान सीआईडी के हाथ यह ट्रक लगा है। जांच एजेंसी के राडार पर अब आरसी बनाने वाले अधिकारी हैं। प्रदेश के मंडी में सामने आए वाहन चोरी मामले में सीआईडी को एक और कामयाबी मिली है। जांच एजेंसी के हाथ में एक ट्रक लगा है जिसके दो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) बनाए गए थे। जांच के दौरान सीआईडी ने पाया ट्रक की एक आरसी 2005 की है, जबकि दूसरी 2010 मॉडल की बनाई गई है। सामने आया है कि यह ट्रक दिल्ली भी माल ढुलाई के लिए जाता था, जहां 2010 वाली आरसी दिखाई जाती थी, जबकि पहले आरसी को हिमाचल में दिखाया जाता था। बताया जा रहा है कि सीआईडी के हाथ पहले कुछ फर्जी आरसी लगीं थी, जिनमें पूछताछ के दौरान इस फर्जीबाड़े का भी पता चला। ऐसे में अब सीआईडी की राडार पर ट्रक की आरसी बनाने वाले अधिकारी आ गए हैं। सीआईडी ने फिलहाल इस मामले में ट्रक के मालिक पर केस दर्ज कर दिया है। वाहन चोरी मामले में यह दसवां केस है, इससे पहले इस प्रकरण में नौ केस दर्ज किए जा चुके हैं। राज्य की जांच एजेंसी का विशेष जांच दल इस बड़े वाहन चोरी मामले की तफतीश कर रहा है। अभी तक इस मामले में 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक सेवा अधिकारी भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि मंडी में बीते साल वाहन एक बड़े चोर गिरोह का मामला सामने आया था। जांच में पाया गया था बाहरी राज्यों से चोरी के वाहन लाए जा रहे थे। शातिर इन वाहनों के चैसिस व इंजन नंबर बदल देते और फिर अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर कागजात तैयार किए जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App