मंडी में स्वाइन फ्लू-डायरिया का अटैक

मंडी – मंडी में स्वाइन फ्लू का नया मामला सामने आया है। इस बार शिकार  52 साल की महिला हुई है। ऐसे में जिला में स्वाइन फ्लू के शिकार लोगों की संख्या पांच पहुंच गई है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में महिला के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद महिला को मंडी जोनल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उपचार शुरू कर दिया गया है। स्वाइन फ्लू का पांचवां मामला पॉजिटिव आने के साथ ही स्वास्थ्य महकमा भी सतर्क हो गया है। सभी क्षेत्रों में एडवायजरी कर दी गई है। यहां बता दें कि पहले से आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज की सेहत में सुधार होने के बाद मरीज को एच-1 एन-1 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। यहां बता दें कि हिमाचल में स्वाइन फ्लू इस साल लोगों की जान तक ले चुका है।  फिलहाल विभाग स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है।

बालीचौकी में डायरिया ने चार लिटाए

बालीचौकी – बालीचौकी में डायरिया बेकाबू होने लगा है। मंगलवार को पीएचसी बालीचौकी में डायरिया के चार नए मामले सामने आए। इनमें से एक मरीज को बंजार,जबकि एक को मंडी अस्पताल रैफर कर दिया गया है। यही नहीं, डायरिया ग्राम पंचायत खलवाहण से दूसरी पंचायतों में भी फैल गया है। सोमवार को सामने आए मामलों में ग्राम पंचायत खलवाहन के खनेठी से गोपाल सिंह (6), गीता देवी(32), सुधरानी की कोयला देवी  (33 ), ग्राम पंचायत माणी से हरि  देवी (27) का ग्राम पंचायत खणी के धबेहड़  का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी में उपचार किया। इसमें गीता देवी को मंडी व कोयला देवी को बंजार रैफर किया गया है। सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत माणी के काढ़ी गांव में और लोग भी प्रभावित हैं। उधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी की डाक्टर रेवा ठाकुर का कहना है कि मंगलवार को चार मरीजों का उपचार किया गया। इसमें गीता देवी को मंडी कोयला  को बंजार रैफर कर दिया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !