मधुमक्खियों ने काटा बुजुर्ग

By: May 14th, 2017 5:44 pm

LOGO2हमीरपुर- मधुमक्खियों के काटने से एक बुजुर्ग क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में भर्ती हो गया है। अस्पताल में उपचाराधीन बुजुर्ग की हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार 71 वर्षीय तिलक राज कुठेड़ा गांव का निवासी है। बुजुर्ग रविवार की सुबह करीब सात बजे अपने घर के समीप पेड़ की टहनियों की काट-छांट कर रहा था। बुजुर्ग ने बताया कि इस दौरान एक टहनी को जैसे ही काटना शुरू किया तो उस पर मधुमक्खियों का छत्ता था, जो उन्होंने नहीं देखा था। छत्ते के हिलते ही मधुमक्खियां बाहर आना शुरू हो गई। इतने में बुजुर्ग कुछ समझ पाता मधुमक्खियों ने बड़ी तादाद में हमला बोल दिया। बुजुर्ग ने बताया कि इस घटना के कुछ दूरी पर घर के आंगन में बच्चे भी खेल रहे थे, ऐसे में मधुमक्खियां बच्चों पर हमला न कर दें, बुजुर्ग ने घायल अवस्था में खेतों में पड़ी घास को जलाकर मधुमक्खियों को वहां से भगाया। इस घटना के उपरांत आसपास के घरों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। बुजुर्ग की तबीयत बिगडऩे व चेहरे पर भारी सोजिश आने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने बुजुर्ग की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया। क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर के एसएमओ डा. रमेश चौहान ने बताया कि बुजुर्ग की हालत में अब पहले से काफी सुधार है। बता दें कि इससे पहले ऐसी घटना भोटा के शुकर खड्ड में भी घट चुकी है, जहां गेहंू की कटाई के दौरान दो महिलाओं पर मधुमक्खियों ने हमला बोला था। इसके अलावा इसी तरह की घटना बीते सप्ताह चबूतरा गांव में भी घट चुकी हैं। इस घटना में मधुमक्खियों ने चबूतरा गांव के 18 लोगों को अपना शिकार बनाया था। इनमें से तीन लोगों की हालत बेहद नाजुक थी। एसएमओ डा. रमेश चौहान का कहना है कि बीते एक सप्ताह में अस्पताल में तीन दर्जन से ज्यादा मरीज मधुमक्खियों के डंक से पीडि़त इलाज के अस्पताल आए है। इन सभी के स्वास्थ्य में अब काफी सुधार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App