‘मन की बात’ सुनकर बनाई जेसीबी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ से प्रेरित होकर जम्मू के ऊधमपुर जिला के सुदूर जंगल गली गांव के एक लड़के सुरजीत सिंह ने लोहे के टुकड़ों, एक स्प्रिंग और लकड़ी के गट्ठों से एक हैंडमेड जेसीबी मशीन का निर्माण किया। सुरजीत ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अकसर ‘मेक इन इंडिया’ के बारे में बात की जाती है। मैंने इसी से प्रेरित होकर इस मशीन को बनाया, जिससे मैं अपने गांव में ‘स्वच्छता अभियान’ भी चला सकता हूं। सुरजीत ने कहा कि जब वह स्कूल जा रहा था तो उसने विभिन्न विकास कार्यों में काम आने वाली जेसीबी मशीनों को बनते बड़े करीब से देखा। जेसीबी के इंजीनियर्ज और आपरेटरों ने मेरी काफी मदद की। सुरजीत ने कहा कि मैं अपने गांव के लोगों के कल्याण के लिए असल जेसीबी बनाना चाहता हूं, क्योंकि भू-स्खलन और बारिश के मौसम में सड़क जाम हो जाती है। ऐसे समय में जेसीबी की मदद से लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। जेसीबी मशीनें सड़कों से केवल मलबा हटाने के काम ही नहीं आतीं, बल्कि इसकी मदद से गांव में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !