महंगी दवाएं लिखने पर मांगा जवाब

By: May 1st, 2017 12:01 am

धर्मशाला  – सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को जेनेरिक दवाइयों के बजाय महंगी दवाइयां लिखने वाले मामले में प्रदेश सरकार ने भी कड़ा रुख अपना लिया है। मरीजों को सस्ती दवाइयां न लिख कर महंगी दवाइयां लिखने वाले इस मामले पर प्रदेश स्वास्थ्य सचिव ने भी विभागीय अधिकारियों से जवाब मांगा है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा हाल ही में इस संबंध में लिखित पत्र जारी कर विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में जवाब मांगा है। इतना ही नहीं, अधिकारियों से पूछा गया है कि प्रदेश में किन-किन जिलों में ऐसी समस्याएं सामने आ रही हैं। मरीजों को जेनेरिक दवाइयां लिखने के मुद्दे को सांसद शांता कुमार भी उठा चुके हैं। उधर, एमडी एनएचएम पंकज राय ने बताया कि प्रदेश स्वास्थ्य सचिव द्वारा महंगी दवाइयां लिखने के मामले में लिखित पत्र जारी करते हुए जवाब मांगा है। साथ ही यह भी पूछा गया है कि प्रदेश में कहां-कहां परेशानी आ रही है। महंगी दवाइयां लिखने वाले डाक्टरों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App