महिलाओं की चेतावनीः शराब का ठेका बंद न किया तो चक्का जाम

बिलासपुर— शराब ठेकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद अब एनएच से बंद हुए शराब के ठेके गांवों की ओर जाने वाली सड़कों पर खोले जा रहे हैं। इससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है। मामला उपतहसील नम्होल में दूसरा ठेका खोले जाने का है। नमोल से टेपरा रोड पर नाली के पास ठेकेदार ने जगह लेकर वहां पर ठेका खोल दियाए जिसके चलते ग्राम पंचायत घयाल की सभी महिलाओं ने कड़ा विरोध किया। महिलाओं का कहना है कि अगर प्रशासन ठेकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है तो सारी महिलाएं नम्होल चौक पर चक्का जाम कर देंगी। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि एक  सप्ताह के अंदर ठेके को बंद करें। अगर यह एक  सप्ताह के अंदर बंद नहीं होता है तो सारी महिलाएं नम्होल चौक पर चक्का जाम करेगीए जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।  महिलाओं ने डीसीए उप तहसीलदार नमहोल तथा चौकी प्रभारी को भी लिखित रूप में ज्ञापन सौंप दिया है और इस ठेके को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की है। महिलाओं ने बताया कि इस ठेके के खुलने से उन्हें  व बच्चों को आने जाने में परेशानी होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !