मां कोटकाली के दरबार भक्तों की कतार

By: May 14th, 2017 5:47 pm

 LOGO2ननखड़ी-  ननखड़ी उपतहसील के कोटकाली मंदिर के दर्शन के लिए ज्येष्ठ के प्रथम रविवार को हजारों श्रद्धालुओं की सुबह से ही मंदिर में भीड़ लगी रही। कोटकाली माता मंदिर की ऊंचाई 12 हजार 500 फुट है। ज्येष्ठ मास के प्रथम रविवार को आयोजित इसका इतिहास भांबूराय नाम का एक राजा कोट पर रहता था, जो कोटकाली का भक्त था और कोटकाली की पूजा करता था। भांबूराय नाम का यह राजा सुबह नहाने दत्तनगर जाता था और जुआ खेलने हाटकोटी जाता था और पूजा कोटकाली मां की करता था और कोट पर ही भांबूराय का घर था। यह पुरानी कहावत है। अंत में भांबू राय ने इलाके में जब दहशत फैलाई तो ग्रामवासी पूनन वालों ने उसे सम्मत एक में मार गिराया। कोटकाली माता मंदिर में आज ज्येष्ट के प्रथम रविवार को ननखड़ी उपतहसील के अलावा तहसील रोहड़ू, तहसील कोटखाई, तहसील जुब्बल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कोटकाली माता के दर्शन करने आए। इस तरह लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं की भीड़ कोटकाली माता के प्रांगण में जुटी। इस उपलक्ष्य में ग्रामवासी पूनन के डेनियल उर्फ (नरवीण) मेहता, रिंकू, पप्पू, बड़ोग के रविंद्र व थाना भोरजा के संग्राम मेहता ने भंडारे का आयोजन भी किया था। इसके साथ-साथ आज भी जो श्रद्धालु सच्ची भावना व भक्ति से मां कोटकाली के दरबार में पहुंचा है, उसकी हर मनोकामना, दरिद्रता दूर हो जाती है। कोटकाली माता का एक भव्य एवं प्राचीन शैली पर आधारित एक ऊंचे पत्थर पर विशाल मंदिर उनकी प्रजा द्वारा बनाया गया है। आज जिला के अलावा पूरे राज्य के श्रद्धालु भी कोटकाली मां पर आस्था रखते है। ज्येष्ट माह के प्रथम रविवार से पूरे माह के अंतिम रविवार तक कोटकाली माता के मंदिर में लोगों की लगातार भीड़ रहती है। इसके अलावा कोटकाली मां की अपनी एक कमेटी भी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App