मां-बेटी को अमरीकी कालेज की फेलोशिप

By: May 31st, 2017 12:15 am

पालमपुर की डा. सुषमा और डा. आकांक्षा ने हासिल की अहम उपलब्धि

newsपालमपुर —  पालमपुर निवासी चिकित्सक मां-बेटी ने एक अनूठा रिकार्ड कायम कर दिया है। पालमपुर निवासी स्त्री रोग विषेशज्ञ डा. सुषमा सूद और उनकी बेटी डा. आकांक्षा सूद ने एक साथ एफएसीओजी (फेलोशिप इन अमेरिकन कालेज ऑफ  ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी) हासिल करने का गौरव पाया है। डा. सुषमा और डा. आकांक्षा को यह सम्मान अमरीका के सैन डियागो में आठ मई को आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। गौर रहे कि पालमपुर में निजी अस्पताल का संचालन कर रही डा. सुषमा सूद प्रदेश में ही शिक्षा ग्रहण करने के बाद लंदन स्थित रॉयल कालेज ऑफ ओब्स्टेट्रिशियंस एंड गायनोकोलॉजिस्ट की सदस्यता हासिल करने वाली प्रदेश की पहली चिकित्सक हैं। उनका यह रिकार्ड इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि विश्व के इतिहास में पहली बार बेटी के बाद मां ने यह प्रतिष्ठित सदस्यता हासिल की थी। एमबीबीएस करने के करीब तीन दशक के बाद और बेहद व्यस्त जीवन के बीच डा. सुषमा ने रॉयल कालेज की सदस्यता ग्रहण की थी, जबकि उनकी बेटी आकांक्षा सूद तीन साल पूर्व यह सदस्यता हासिल कर चुकी थी। डा. सुषमा सूद द्वारा गायनोकोलॉजी के क्षेत्र में लंबे समय से दी जा रही सेवाओं, रॉयल कालेज की सदस्यता और उनके योगदान को ध्यान में रखकर अमरीकी कालेज द्वारा यह प्रतिष्ठित फेलोशिप प्रदान की गई है। डा. आकांक्षा विदेश में हैं, लेकिन डा. सुषमा सूद कहती हैं कि वह प्रदेश की जनता की सेवा करती रहेंगी।

ये हैं एफएसीओजी के मायने

एफएसीओजी यानी ऑब्स्टेट्रिक्स और गायनोकोलॉजी के अमरीकी कालेज द्वारा प्रदान की जाने वाली फेलोशिप है। यह उन लोगों के लिए विशिष्ट सदस्य का दर्जा है, जिन्होंने विशेष क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने के साथ व्यावसायिक विकास और प्रतिबद्धता के उच्च मानकों का प्रदर्शन किया है। यह सबसे प्रतिष्ठित पदनामों में से एक है, जिसे अमेरिकन कालेज ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकोलोजी (एसीओजी) सालाना उत्कृष्टता के सम्मान के रूप में प्रदान करता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App