मारुति ने अप्रैल में बेची 1.44 लाख कारें

नई दिल्ली — देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री अप्रैल में 23.1 प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी के साथ 144081 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में उसकी कारों की बिक्री 26.6 प्रतिशत बढ़कर 109505 इकाई हो गई। इसमें छोटी कारों ऑल्टो और वैगन-आर की बिक्री 21.9 प्रतिशत, कॉम्पेक्ट कारों स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और डिजायर टूअल की बिक्री 39.1 प्रतिशत और मिड साइज कार सियाज की बिक्री 23.2 प्रतिशत बढ़ी। उसके उपयोगी वाहनों जिप्सी, एर्तिगो, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा की बिक्री 28.6 प्रतिशत बढ़कर 20638 इकाई पर पहुंच गई, जबकि वैनों ओमनी और ईको की बिक्री चार प्रतिशत घटकर 13938 इकाई रह गई। पिछले साल लांच किए गए व्यावसायिक वाहन सुपर कैरी की मार्च में 411 इकाइयां बिकीं तथा इसे मिलाकर कुल घरेलू बिक्री 144492 इकाई रही। आलोच्य महीने में कंपनी का निर्यात 29.4 प्रतिशत घटकर 6723 इकाई रह गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !