मुस्तैद ग्रामीणों ने पकड़वाए दबंग

संगड़ाह —  उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले सींऊ में हरियाणा से बिना नंबर की जीप में आकर हुड़दंग कर रहे आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा तथा बुधवार को पुलिस ने उक्त लोगों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को इलाके के मांड-बाग आश्रम में घूमने आए गोपाल मोचन के साधु बुधराम को ढूंढते हुए उक्त छह युवक गांव सींऊ के उक्त आश्रम में पहुंचे। हरियाणा के जगाधरी से आए तथाकथित संदिग्धों द्वारा एक स्थानीय ग्रामीण को धमकाए जाने के बाद ग्रामीण इकट्ठे हुए तथा इन्हें पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पुलिस बुलाकर पांच संदिग्धों व साधु को मंगलवार सायं पुलिस को सौंपा, जबकि छटा आरोपी जो जंगल में छुपा था बुधवार सायं पुलिस को मिला। आरोपियों के नाम विवेक, नसीम, रजत, बकार, सर्वजीत व हर्ष बताए गए तथा इनके नशे में होने के चलते पुलिस द्वारा मेडिकल जांच भी करवाई गई। मामले ने बुधवार सायं उस समय तूल पकड़ा जब बीडीसी संगड़ाह की अध्यक्ष सरोज बाला, व्यापार मंडल प्रधान जीवन चौहान व पंचायत उपप्रधान अनिल भारद्वाज सहित 40 के करीब लोग इन पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे। थाना प्रभारी संगड़ाह तथा पुलिस उप-अधीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद हरियाणा से आए लोगों से पूछताछ की गई तथा उनकी गाड़ी के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार युवक घूमने अथवा साधु से मिलने आए थे तथा इनका मेडिकल चैकअप भी करवाया गया। परिजनों के आने पर इन्हें घर भेजा गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !