मैड़ी में शराब के ठेके का विरोध

अंब —  धार्मिक स्थल मैड़ी में शराब का ठेका खोलने को लेकर क्षेत्र की महिलाओं ने कड़ा एतराज जताया है। क्षेत्र की महिलाओं ने ठेके के विरोध में बुधवार को ठेके के सामने खड़े होकर रोष प्रदर्शन किया। महिलाओं ने ठेके के विरोध में पंचायत के साथ-साथ एसडीएम अंब के पास भी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। स्थानीय महिलाओं में रंजना देवी, वीना कुमारी, अर्चना शर्मा, पूजा देवी, निशा देवी, निर्मला, कांता व उर्मिला ने बताया कि जिस स्थान में शराब का ठेका खोला जा रहा है, वहां पर हनुमान मंदिर व नाहर सिंह मंदिर के साथ-साथ एक स्कूल भी नजदीक पड़ता है। इसके चलते श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचने के साथ-साथ स्कूली बच्चों पर उक्त ठेके का विपरीत असर पड़ेगा। उन्होंने उक्त ठेके को गांव के बाहर बदलने की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर ठेके को कतई सहन नहीं किया जाएगा। यदि विभाग ने जोर जबरदस्ती की तो इस पर कड़ा रुख अपनाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !