युवाओं ने सीखी मोबाइल रिपेयरिंग

रिकांगपिओ – किन्नौर जिला की छितकुल पंचायत में प्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र शिमला और जिला उद्योग केंद्र रिकांगपिओ के संयुक्त तत्त्वावधान में छितकुल के युवाओं को एक महीने का क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छितकुल गांव के युवाओं को मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। एक महीने तक आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण में छितकुल के 20 शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं ने मोबाइल रिपेयरिंग के संपूर्ण पहलुओं, जिसमें साफ्टवेयर और हार्डवेयर रिपेयरिंग के गुर सीखे। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सरचंद्र  नेगी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को विभाग द्वारा स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, ताकि इन योजनाओं से प्रतिभागी लाभ उठाकर अपने उद्योग, उद्यम एवं व्यवसाय शुरू कर सकें। प्रशिक्षण में छितकुल के युवाओं में कमल किशोर, राजेश, अजय, लक्की, आशिष, रितिक, समीर, साहिल, कृष्ण, संदीप, मिट्ठू,  जयप्रकाश, प्रमोद और अनुराग ने भाग लिया। छितकुल पंचायत के उपप्रधान अरविंद नेगी ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि छितकुल पर्यटक स्थल है। इसलिए युवाओं को पर्यटन से  संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाए।  इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र रिकांगपिओ के प्रबंधक ठाकुर भगत नेगी, छितकुल ग्राम पंचायत उपप्रधान अरविंद नेगी, कार्यक्रम प्रशिक्षक कृष्ण लाल और समन्वयक संजय कपूर मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !