यूपी-उत्तराखंड के बाद हिमाचल लक्ष्य

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा बोले, राष्ट्रीय अध्यक्ष  कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक

पालमपुर— केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पालमपुर में कहा  कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिनों के दौरे पर आ रहे हैं।   संगठनात्मक दृष्टि से जो संगठन ने योजना बनाई है,और जिनको आगे पूरा करना है, उसकी बारीकियों की चर्चा होगी व राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिलेगा ।  इस दौरान वह नागरिकों व मीडिया के साथ मिलेंगे। श्री नड्डा ने कहा कि शाह देश भर में लगभग 95 जिलों व राज्यों में जा रहे हैं । भाजपा राजनीतिक दृष्टि से हमेशा सजग रही है । भाजपा पहले से ही चुनावी मोड में चल रही है और चार राज्यों में भाजपा की जीत का असर हिमाचल में भी पडे़गा और जो हवा उत्तर प्रदेश से चली है ,उत्तराखंड से होते हुए हिमाचल में आई,  उसको   हम आगे कैसे बढ़ाएंगे, इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा। हिमाचल चुनावों में फतह हासिल करने के लिए भाजपा पालमपुर में रणनीति बनाएगी। इस दौरान अमित शाह कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लेंगे और उन्हें आगामी चुनावों के बारे में टिप्स देंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !