रचोली में मंजूर नहीं शराब का ठेका

 रामपुर बुशहर- पंचायत नुमाइंदों सहित आम जनता को रचोली पंचायत में शराब ठेका मंजूर नहीं है। इसी के विरोध में पंचायत प्रतिनिधि, युवक मंडल, महिला मंडल ने आवाज बुलंद कर दी है। बुधवार को रचोली में शराब ठेका के विरोध में पंचायत के विभिन्न महिला मंडलों की महिलाओं और युवक मंडल के कार्यकताओं ने ठेका बंद करने को लेकर तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम व सरकार को ज्ञापन सौंपा। महिला मंडल रचोली, कंडी, सरलापरोग ने संयुक्त रूप से रचोली ठेका को बंद करने मांग रखी है। सभी ने एक स्वर में कहा कि जबसे एनएच में शराब ठेके बंद हुए हैं तबसे लेकर आज दिन तक रचोली में शराब ठेके में दिन रात भीड़ लगी रहती है। इतना ही नहीं रात होते ही रचोली में शराबी और शरारती तत्व सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में कहीं न कहीं इनका सीधा लिंक यहां पर खुले शराब ठेके से है। रात के समय शराबियों का इतना हुड़दंग रहता है कि महिलाओं को गुजरना मुश्किल हो रहा है। शराबियों के छुट पुट झगड़ों के अलावा छुरेबाजी तक की घटना भी पेश आ चुकी है। सभी ने कहा कि वह रचोली में शराब ठेके के बिलकुल विरोध में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर यहां पर शराब ठेके को नहीं चलने देंगे। इसी को लेकर ग्रामीण पहले आबकारी एवं काराधान विभाग व स्थानीय प्रशासन को लिखित में शिकायत पत्र सौंप रहे हैं। इस मौके पर महिला मंडल कंडी प्रधान अंकिता के अलावा तिलक राज, माला, कृष्णा, दुर्गा कला देवी, विजया, लता मेहता, ज्योति लाल, सुमित्रा, आदर्शा देवी, सत्या देवी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।