रामशहर में सजेगी सब्जी मंडी

By: May 21st, 2017 12:10 am

उपमंडल प्रशासन ने फाइनल की जगह, एग्रीकल्चर मार्केटिंग कमेटी करेगी संचालन

NEWSनालागढ़— बड़े शहरों की तर्ज पर अब नालागढ़ उपमंडल के रामशहर में भी सब्जी मंडी सजेगी। इस सब्जी मंडी के सजने से स्थानीय किसान अपने उत्पाद बेच सकेंगे। इसके लिए एग्रीकल्चर मार्केटिंग कमेटी ने उपमंडल प्रशासन ने रामशहर में सब्जी मंडी के लिए जगह देने की मांग की है, जिस पर एसडीएम नालागढ़ ने रामशहर के दौरे के दौरान जगह चयनित कर ली है। यह भूमि अब एग्रीकल्चर मार्केटिंग कमेटी के नाम ट्रांसफर होगी, जिसके उपरांत यहां सब्जी मंडी सजनी शुरू हो जाएगी। इस मंडी की देखरेख का कार्य एग्रीकल्चर मार्केटिंग कमेटी के पास रहेगा। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में जल्द ही सब्जी मंडी खुलेगी। यहां सब्जी मंडी खोलने की किसानों सहित लोगों की काफी पुरानी मांग है, जो अब परवान चढ़ने जा रही है। बता दें कि उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र के लोग कृषि पर निर्भर करते है और अपने जीवन यापन के लिए खेतो में लगाई फसलों को बेचकर आजीविका कमाते है। रामशहर व इसके आसपास की लगती डेढ़ दर्जन पंचायतों के लोग खेतों में नकदी फसलें लगाते है, जिन्हें सब्जी मंडी में पहुंचाने में किसानों को भारी परेशानी होती है। किसानों को अपने उत्पाद या तो नालागढ़ मंडी लाने पड़ते है या फिर उन्हें अन्य शहरों में जाना पड़ता है, लेकिन रामशहर में ही सब्जी मंडी खुलने से जहां वह अपने उत्पाद आसानी से बेच पाएंगे, वहीं उन्हें मुनाफा भी अधिक होगा। सब्जी मंडी खुलने से स्थानीय लोगों को भी सस्ते दामों में उत्पाद मुहैया होंगे। एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने कहा कि रामशहर में सब्जी मंडी के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है और इस भूमि को एग्रीकल्चर मार्केटिंग कमेटी के नाम ट्रांसफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी का संचालन व देखरेख कमेटी करेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App