राष्ट्रपति की बगिया में महका हरिमन का सेब

By: May 23rd, 2017 5:00 pm

LOGO2घुमारवीं—राष्ट्रपति की बगिया अब सेब की खुश्बू से महकने लगी है। राष्ट्रपति भवन में बिलासपुर जिला के प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा के रोपे सेब के पौधों ने फल देना शुरू कर दिया है। प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा की विकसित गर्म जलवायु में फल देने वाली सेब की एचआरएमएन-99 में फल आना शुरू हो गया है। इसमें अहम बात यह है कि यहां पर रोपे गए सेब के पौधों में 150 से लेकर 200 फ्रूट्स लगे हैं। जिससे राष्ट्रपति की बगिया में रोपे सेब के पौधे फलों से लकदक हैं। फलों से लदे सेब के पौधों की फोटो राष्ट्रपति भवन से प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा को भेजी है। जानकारी के मुताबिक उपमंडल घुमारवीं के पन्याला गांव के प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा ने गर्म जलवायु में उगने वाली सेब की वेरायटी एचआरएमएन-99 के 55 पौधे मार्च 2015 में राष्ट्रपति भवन में रोपे थे। जिनमें से 18 पौधों में फल आना शुरू हो गया है। इससे अब राष्ट्रपति भवन में आने वाले पर्यटक व लोग भी सेब का लुत्फ उठा पाएंगे। राष्ट्रपति भवन के बागीचे में अभी तक सेब के पौधे नहीं लगाए गए थे। जिसे एनआईएफ के माध्यम से 2015 में प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा ने रोपे थे। जिसके दो साल बाद ही अब इन सेब के पौधों में फल आना शुरू हो गया है। विदित रहे कि हर साल मार्च माह में राष्ट्रपति भवन लोगों के लिए खोला जाता है। इस दौरान यहां पर देश सहित बाहरी देशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं। राष्ट्रपति भवन में रोपे सेब के पौधों में फल आने के बाद अब यहां पर पर्यटक भी इसका लुत्फ उठा सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App