रिकांगपिओ में शराबी रात को मचाते हैं हुड़दंग

रिकांगपिओ – किन्नौर पुलिस ने शराबियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला भर में विशेष मुहिम चला रखी है, जिसके तहत जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी पुलिस की ओर से लगातार गाडि़यों की चैकिंग की जाती है। मगर हैरानी की बात है कि पुलिस की इस मुहिम के बावजूद शराबी रिकांगपिओ बाजार के बीच पुलिस गुमटी के पास ही पुलिस को चिढ़ाते हुए रात के समय मस्ती करते देखे जाते हैं, जिसकी पुलिस को कोई भनक तक नहीं है। जिला में इन दिनों शराबी युवकों का वीडियो बायरल हो रहा है। वीडियो में रिकांगपिओ चौक पर गाड़ी लगाकर तीन युवक नशे में झूम रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि रिकांगपिओ बाजार में अगर कोई बड़ी घटना होती है तो, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि किन्नौर पुलिस की गश्त, कहां तक सफल है, जबकि मेन चौक पर तो उस रात कोई पुलिस की ड्यूटी नहीं थी। जमीनी स्तर पर देखें तो रिकांगपिओ में शराबियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की मुहिम पांच बजे शुरू होकर सात बजे खत्म हो जाता है। उसके बाद रिकांगपिओ शहर पूरी तरह से सूना हो जाता है, जिसका फायदा उठाकर शराबियों का हुडदंग शुरू हो जाता है। शासन-प्रशासन से मांग की है कि पुलिस शराबियों पर शिकंजा कसने के लिए रात के समय का प्रयोग करें, ताकि आम आदमी को परेशानी न हो।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !