रोगी मोड़ से सरपट दौड़ी निगम की बस

खराहल – खराहल घाटी की ग्राम पंचायत नेउली के अंतर्गत पड़ने वाले रोगी मोड़ से लारी कोट सड़क पर बस सेवा शुरू करने के लिए ट्रायल किया गया, जो कि सफल रहा। इस बस सेवा का लाभ लारी, कोट, चताणी, बदलोगी, शिला, रोगी, कोश नाला, मनारी गांव में रहने वाले लगभग एक हजार दो सौ लोगों को मिलेगा। गौरतलब है कि यह सड़क 2009 से पास थी, पर लोग पिछले आठ साल से बस सेवा से महरूम थे। लारी गांव के स्थानीय निवासी यशपाल ने कहा कि बस सेवा बहाल करने का पूरा श्रेय नेउली वार्ड से पंचायत समिति सदस्य रेणुका डोगरा को जाता है, जिनके अथक प्रयासों से यह काम सफल हुआ है। रेणुका डोगरा ने कहा कि नौ गांवों के लोगों को बस सेवा शुरू होने से सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों, एचआरटीसी के आरएम योगराज ठाकुर और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ केके शर्मा के सहयोग से यह बस ट्रायल पास हुआ है और जल्द लोगों को बस सुविधा का लाभ मिलेगा। एचआरटीसी के आरएम योगराज ठाकुर ने बताया कि बस सेवा बहाल करने के लिए बस का ट्रायल किया गया और ट्रायल सफल रहा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द रोगी मोड़ से लारी कोट सड़क पर बस सेवा को बहाल कर दिया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर नेउली वार्ड से ग्राम पंचायत समिति सदस्य रेणुका डोगरा, एचआरटीसी के आरएम योगराज ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ केके शर्मा, ग्राम पंचायत नेउली के पूर्व उपप्रधान आलम चंद, यशपाल, लारी की वार्ड पंच अमरा देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !