रोहतांग में खाइए… रैपर साथ लाइए

गुलाबा में बैरियर पर जमा करवाना होगा ट्रैश बैग, साफ-सफाई के लिए प्रशासन की पहल

कुल्लू – नेशनल ग्रीन ट्रब्यूनल के शिकंजे के बाद इस साल प्रशासन ने रोहतांग में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी खासे इंतजाम कर रखे हुए हैं। रोहतांग में इस बार ज्यादा गदंगी न फैले इसके लिए प्रशासन जब सैलानियों के वाहनों की चैकिंग गुलाबा बैरियर पर करेंगे तो उन्हें यहां पर ट्रैश बैग या फिर किल्टे आदि दिए जाएंगे। वहीं, रोहतांग से वापस आते समय गुलाबा में ही इन किल्टों को वापस ले लिया जाएगा।  सैलानियों को यह भी हिदायत दी जाएगी कि वे किसी भी तरह का प्लास्टिक का रैफर खुले में न फेंके, ताकि रोहतांग में सफाई व्यवस्था को बनाए रखा जा सके। उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने रोहतांग में सफाई-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कुछ लोगों को भी तैनात किया हुआ है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी भी यहां पर समय-समय पर सफाई-व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे। प्रशासन की मानें तो रोहतांग में करीब 26 सीटों वाले मोबाइल शौचालयों को भी पहुंचा दिया गया है। इसके साथ ही हर दिन प्रशासन की ओर से एक पानी का टैंकर भी भेजा जाएगा। रोहतांग में सैलानियों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए रोहतांग जाने के लिए गाडि़यों का समय भी निर्धारित कर दिया है। इसके साथ ही प्रशासन ने सैलानियों से यह भी आग्रह किया है कि वे शाम को तीन और चार बजे के बीच रोहतांग दर्रे को खाली करना शुरू कर दें, ताकि सैलानियों को मौसम की समस्या से भी न जूझना पड़े। प्रशासन के मुताबिक रोहतांग में अकसर शाम के समय मौसम खराब होना शुरू हो जाता है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि बेशक सैलानियों के पास परमिट हो, लेकिन मौसम को देखते हुए प्रशासन ही यह तय करेगा कि सैलानियों को रोहतांग भेजा जाए या रोका जाए। उपायुक्त कुल्लू युनूस ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि रोहतांग में सफाई-व्यवस्था का इस साल विशेष ध्यान रखा जाएगा। सैलियों को गुलाबा बैरियर से ही ट्रैश बैग आदि दिए जाएंगे। वहीं, सैलानियों से भी आह्वान किया जाएगा कि वे खुले में प्लास्टिक या फिर गदंगी न फैलाएं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !