लोगों को वैटर रोग पर करें जागरूक

रिकांगपिओ  – उपायुक्त किन्नौर डा. नरेश कुमार लट्ठ ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में वेक्टर जन्मजात रोग से होने वाले बीमारीयों की जागरूकता हेतु जिला समन्वय एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त किन्नौर डा. नरेश ़कुमार लट्ठ ने कहा कि वेक्टर जन्मजात रोग जानलेवा बीमारी साबित हो सकती है और इनकी रोकथाम आवशयक है। इन बीमारीयों से बचाव के लिए निजी स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन बीमारीयों से ग्रस्त लोगों को अकसर रक्त की आवश्यकता पड़ती है व इसके लिए उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से लोगों को रक्त दान के लिए जागरूक करने को कहा। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से पानी का क्लोरिनेशन करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पदम सिंह नेगी ने कहा कि वेक्टर जन्मजात रोग संक्रमक रोग है तथा इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को देना आवश्यक है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !