विधानसभा चुनावों की अभी से करें तैयारी

रिकांगपिओ — कल्पा खंड कांग्रेस की बैठक नवनिर्वाचित कल्पा खंड अध्यक्ष प्रीतम नेगी की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह रिकांगपिओ में हुई। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उमेश नेगी विशेष तौर पर उपस्थित थे। बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई। जिलाध्यक्ष उमेश नेगी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही तैयार रहने व प्रदेश व जिला में सरकार की ओर से किए गए विकासात्मक कार्यों व नीतियों व उपलब्धियों  को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। साथ ही अध्यक्ष ने कार्यकारिणी सदस्यों व युवाआें को चुनावी टिप्स भी दिए। श्री नेगी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी को बूथ स्तर पर ओर अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडें़। श्री नेगी ने कहा कि भाजपा के दुष्प्रचार का जवाब दें। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी को अधिक से अधिक मतों से जीताने के लिए जिला के तीनों खंडो में कांग्रेस कमेटी व बूथ स्तर पर प्रभारी तैनात कर दिए गए हैं। यह प्रभारी हर गांव में जाकर ग्राम कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक कर पार्टी  को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवलाल नेगी, टीएसी सदस्य हिम्मत नेगी, निदेशक कृषि एवं ग्रामीण बैंक ठाकुर कृष्ण नेगी, राज्य सचिव ईंटक कुलवंत नेगी, कार्यालय सचिव भरत लाल नेगी, महासचिव विक्रम सिंह, राज किशोर पागंटा, अजयवीर व प्रदीप सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !