विधायक गोविंद सिंह ने सुनी समस्याएं

कुल्लू —  जिला मुख्यालय स्थित परिधिगृह कुल्लू में मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोविंद सिंह ठाकुर ने जनसमस्याएं सुनीं। विस क्षेत्र के कई लोग विभिन्न मांगों को लेकर विधायक से मिले। इस दौरान विधायक ने कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई सड़कों और अन्य रुके हुए कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए। विधायक गोविंद सिंह ने इस दौरान पर्यटन व्यवसाय को लेकर युवाओं को आ रही परेशानी को लेकर भी युवाओं से चर्चा की और समस्याओं का समाधान करने के लिए विभागीय अधिकारी से फोन के माध्यम से भी बात की। इस दौरान राफ्टिंग व्यवसाय से जुड़े लोग भी मिले और अपनी समस्याएं रखी। इसका उन्होंने समाधान मौके पर ही कर दिया है और विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। राफ्टिंग व्यवसाय से जुडे़ लोगों ने कहा कि उनके अनावश्यक तरीके से चालान काटे जा रहे हैं और साथ में फोन लेन वालों ने राफ्टिंग प्वाइंट की खुदाई कर रखी है, जिस कारण राफ्टिंग प्वाइंट में पर्यटकों की गाडि़यां नहीं जा पा रही है। उन्होंने उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया है। गांव के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को अवगत करवाया कि ग्रेड से बड़ीशिल तक डेढ़ किलोमीटर सड़क 15 साल पहले बनी हुई है और अभी तक पास नहीं हो पाई है। इस सड़क की सोलिंग करने का कार्य नवंबर 2014 को शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक 800 मीटर सोलिंग हो पाई है उसके बाद काम बंद हो गया है।  गांव कमेटी बड़ीशिल के प्रधान हरिचंद ने बताया कि उनके इस प्रतिनिधि मंडल में उपप्रधान पन्ना लाल, सचिव निहाल चंद, ओम प्रकाश के साथ-साथ हीरा लाल, अमर नाथ, ज्ञान चंद, फतेह, तारा चंद सहित 40 लोग शामिल है। जिन्होंने इस सड़क का कार्य जल्द पूरा कर इसे पास करने की मांग की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !