विश्व बैंक लेगा सड़कों का लेखा-जोखा

By: May 27th, 2017 5:55 pm

LOGO1शिमला – विश्व बैंक पहले चरण के सड़क प्रोजेक्ट्स का हिमाचल से लेखा-जोखा लेगा। इसके लिए बैंक की एक विशेष टीम अगले माह हिमाचल आ रही है। यह टीम पांच से नौ जून तक हिमाचल के दौरे पर रहेगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। विश्व बैंक की वित्तीय मदद से हिमाचल में चलाए गए पहले सड़क प्रोजेक्ट की पूरी समीक्षा होगी। इसके लिए पांच दिन के दौरे पर एक टीम हिमाचल आ रही है। विश्व बैंक के मैसफिन वोडाडो जीजो इस टीम की अगवाई करेंगे। यह टीम पांच से नौ जून तक हिमाचल का दौरा करेगी। इसमें हाई-वे, पर्यावरण, प्रोक्योरमेंट स्पेशलिस्ट शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि यह टीम हिमाचल में उन जगहों का दौरा करेगी, जहां पर विश्व बैंक की मदद से सड़कें बनाई गई हैं। बैंक ने हिमाचल को पहले चरण में 281 मिलियन डालर का प्रोजेक्ट दिया है। दस साल पहले शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट की मियाद जून में पूरी हो रही है। इसके तहत हिमाचल ने 10 सड़कों को अपग्रेड किया है, जिनकी कुल लंबाई 432.13 किलोमीटर है। इनमें मैहतपुर-ऊना-अंब सड़क, ऊना-बड़सर सड़क, जाहू-कलखाहर सड़क, ठियोग-हाटकोटी-सड़क, सरकाघाट-घुमारवीं सड़क, रानीताल-कोटला सड़क, कुमारहट्टी-सराहन-नाहन, द्रमण-सिहुंता व भवारना-लंबागांव सड़कें शामिल हैं। इनमें से अधिकतर सड़कों का काम पूरा किया जा चुका है, जबकि ठियोग-हाटकोटी सड़क का काम किया जा रहा है। इस सड़क का काम 30 जून तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है। इसके काम को भी विश्व बैंक की टीम जांचेगी, वहीं मैहतपुर-ऊना सड़क पर दो पुलों और रानीताल व कोटला पर एक पुल का निर्माण कार्य भी अब पूरा कर लिया गया है। विश्व बैंक की टीम हाल ही में पूरे किए गए इन पुलों के कामों की भी समीक्षा करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App