विश्व हिंदू परिषद ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

By: May 29th, 2017 5:14 pm

newsबिलासपुर— विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने डीसी बिलासपुर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने सरकार से मांग की है कि घुमारवीं गौशाला निर्माण के लिए सरकारी 10 बीघा जमीन लीज पर देने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता तुषार डोगरा ने बताया कि घुमारवीं में सरकारी जमीन काफी उपलब्ध है, जिसमें केलव झाडिय़ां व कांटे आदि है तथा वह जमीन उपयोगहीन है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन में भव्य गौशाला का निर्माण करके सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या से किसानों व अन्य लोगों को निजात मिल जाएगी, बल्कि आवारा पशुओं की सही तरीके से देखभाल तहत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद पूरे विश्वभर में हिंदूओं का संगठन है तथा विश्व के 70 देशों में काम कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद धर्म के क्षेत्र में, संत महात्माओंा, गौरक्षा आदि कार्य कर रहा है, ताकि पूरे विश्व के लोग जागरूक हो सकें। इसके ्रअलावा विहिप पूरे विश्व में सरकारी तथ्यों के अनुसार गौशालाएं व गाय मूत्र व उससे बने उत्पादों का काम कर रहा है, जिससे समाज के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App