वैली ब्रिज का ‘वक्त’…बढ़ा रहा टेंशन

भुंतर —  समर टूरिस्ट सीजन और कृषि-बागबानी सीजन के दौरान भुंतर आने वालों को इस बार भी वैली ब्रिज की बाधा से होकर गुजरना होगा। यहां पर बड़े पुल को हालांकि  पीडब्ल्यूडी ने बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है, लेकिन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी इसमें वक्त लग सकता है। लिहाजा, तब तक लोगों को पुराने पुल से ही काम चलाना होगा। पिछले करीब पांच सालों से यहां से हर रोज गुजरने वाले सैकड़ों वाहन चालकों और अन्य राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने वैली ब्रिज की प्लेटें इस कद्र बूढ़ी हो गई हैं कि इसमें विभाग द्वारा लगाए जा रहे टांके भी हर दो से तीन माह बाद जबाव दे रहे हैं और लोेक निर्माण विभाग की मेकेनिकल विंग को इसे बार-बार दुरुस्त करना पड़ रहा है। हालांकि विंग के अधिकारियों ने भी अब टांके लगाने से हाथ खड़े करने आरंभ कर दिए हैं और साफ  तौर पर अलर्ट जारी किया है कि कभी भी यह प्लेंटे टूट सकती हैं। पुल को लेकर लोगों की शिकायतें इस कद्र उपायुक्त से लेकर प्रदेश सरकार तक पहुंच रही हैं कि हर माह उपायुक्त को विभाग के साथ इस पुल की स्थिति की रिपोर्ट लेने की नौबत आ रही है। बता दें कि सरकार ने यहां पर नया पुल बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस पुल की क्षमता करीब 100 टन होगी, जबकि वर्तमान में जो पुल है, इसकी क्षमता मात्र 16 टन ही रह गई है और यही विभाग और प्रशासन के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। दूसरी ओर समर टूरिस्ट सीजन चरम पर पहुंचने लगा है, जिससे यहां से होकर हजारों सैलानी हर रोज मनाली और मणिकर्ण की ओर जाने लगे हैं। पुल संकरा होने के कारण यहां पर घंटों जाम लग रहा है। इसके अलावा कृषि-बागबानी सीजन भी चरम की ओर जाने को तैयार है। जून से सितंबर तक रोजाना सैकड़ों वाहन कृषि उत्पादों के साथ यहां से गुजरने तय हैं। ऐसे में लोगों को इस बार भी परेशानी हो सकती है। जिला प्रशासन ने जरूर पीडब्ल्यूडी से काम में तेजी लाने को कहा है। पुल को तैयार करने की डिमांड दे दी गई और लोहे का पुल तैयार करना संबंधित एजेंसी ने आरंभ कर दिया है।  उपायुक्त यूनुस का कहना है कि वैली ब्रिज की परेशानी जल्द ही खत्म होने वाली है।

जाम से परेशान हुआ कुल्लू-मनाली

कुल्लू- कुल्लू-मनाली एनएच 21 मार्ग पर फोरलेन कार्य के चलते जाम की दिक्कतें आम हो गई है। जाम लगने से यहां मनाली  की वादियों में सैर-सपाटे के लिए आ रहे सैलानियों को भी जाम से दो-चार होना पड़ रहा है। बता दें कि जाम लगना फोरलेन कार्य के चलते यहां आम हो गया है। फोरलेन कार्य के चलते कुल्लू-मनाली मार्ग कई जगहों पर तंग हो गया है, जिस कारण यहां बड़े वाहन जाम की दिक्कतें पेश ला रहे है। बुधवार को भी दोपहर बाद कुल्लू-मनाली एनएच 21 मार्ग पर जगह-जगह जाम की दिक्कतें बनी रही। जाम लगने से बवेली, रायसन सहित अन्य जगहों पर वाहन काफी समय तक फंसे रहे। इस कारण यहां जाम की आफत उनके लिए काफी सिरदर्द बनी हुई है। वाहन चालकों की माने तो फोरलेन कार्य तंग जगहों पर जल्द से किया जाना चाहिए, ताकि यहां जाम की दिक्कतों से सैलानी भी परेशान न हो। बहरहाल बुधवार को कुल्लू-मनाली एनएच-21 रायसन, बवेली सहित अन्य जगहों पर जाम की दिक्कतें पेश आई। इससे वाहन चालक भी परेशान हुए। वाहन चालकों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि फोरलेन कार्य तंग जगहों से जल्द पूरा करवाने के लिए कहा जाएं, ताकि लोग जाम की दिक्कतों से परेशान न हो।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !