शलखर में जल्द बनेगा स्टेडियम

रिकांगपिओ— प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने तीन दिवसीय पूह उपमंडल प्रवास के दौरान विभिन्न स्थानों पर विकासात्मक योजनाओं का लोकार्पण तथा शुभारंभ किया। इस दौरान श्री नेगी ने शलखर में 46 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली गोटांग संपर्क सड़क, 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शलखर खेल स्टेडियम, 23 लाख रुपए से बनने वाले पशु औषधालय भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने महिला मंडल गोंटग व महिला मंडल शलखर को पांच-पांच हजार रुपए देने की भी घोषणा की। इसके पश्चात नेगी ने नेसंग गांव से कंडा के लिए 26 लाख रपए की लागत से निर्मित होने वाली संपर्क सडक, 46 लाख रुपए से बनने वाले सराय भवन व 18 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत गेस्ट हाउस का शिलान्यास किया, जबकि दस लाख रुपए की लागत से तैयार बौद्ध मंदिर भवन, 12 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन नेसंग का उद्घाटन किया । इसके पश्चात नेसंग में ही क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की व खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देेने के लिए 30 हजार रुपए देने की घोषणा की। इससे पूर्व श्री नेगी ने मालिंग में भी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की । उन्होंने इस अवसर पर खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तीस हजार रुपए व महिला मंडल मालिंग को पांच हजार रुपए देने की भी घोषणा की। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्री नेगी सुमरा में एक धार्मिक समारोह में भी शामिल हुए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह बीआर शर्मा, पूह पंचायत समिति अध्यक्ष थुपतन खेडूप तकरीमा, किनफेड अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग एमआर नेगी के अलावापंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !