शहीदों के परिवारों को सम्मान देगा कुल्लू प्रशासन

By: May 10th, 2017 12:15 am

डीसी कुल्लू यूनुस की एक और पहल, राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की बन रही रूपरेखा

newsकुल्लू –  सरहद पर अपनी जान देकर देशवासियों की रक्षा करने वाले शहीद सैनिक परिवारों को जिला प्रशासन कुल्लू राष्ट्रीय स्तर का सम्मान देगा। प्रदेश के 12 जिलों से चुनिंदा शहीद परिवारों के साथ-साथ देश के हर राज्य से शहीद सैनिक परिवारों से दो या तीन सदस्यों को बुलाकर कुल्लू में सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया जाएगा। इतना ही नहीं, शहीदों के परिवारों को आने-जाने के खर्च के साथ-साथ जिला प्रशासन कुल्लू रहने व कुल्लू-मनाली में उन्हें घुमाने का सारा खर्चा भी उठाएगा।  उपायुक्त कुल्लू यूनुस द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। बता दें कि इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की रूपरेखा डीसी कुल्लू की ओर से तैयार की जा रही है। इसमें उपायुक्त का प्रयास है कि कार्यक्रम को निरंतर रूप दिया जा सके, ताकि सरहद पर तैनात सैनिकों का हौसला भी बढ़ाया जा सके। गौर रहे कि हाल ही में उपायुक्त कुल्लू ने तरनतारन में शहीद सैनिक की बेटी को गोद लिया है। उनकी इस पहल के बाद पंजाब सरकार ने भी आगे आकर शहीद परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी देने का फैसला ले लिया है, वहीं अब कुल्लू में जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित कर शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए जो फैसला लिया गया है, उसको लेकर जहां प्रदेश व देश के सैनिक परिवारों का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है। प्रदेश भर के बुद्धिजीवी लोग उपायुक्त कुल्लू के इस उल्लेखनीय कार्यों की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे जहां सेना में जाने के लिए देश व प्रदेश के युवाओं को गर्व महसूस होगा, वहीं सीमा पर रक्षा कर रहे सैनिकों का हौसला भी बढ़ेगा। उपायुक्त कुल्लू इस सारे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर प्रदेश सरकार को भी भेज रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App