शाबाश! भुंतर नगर पंचायत

भुुंतर – जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर को 380 एलईडी लाइटें रात के अंधेरे में जगमग करेंगी। केंद्र सरकार की मदद से यहां पर लग रही एलईडी स्ट्रीट लाइटों को लगाने की प्रक्रिया नप ने सभी वार्डों में आरंभ कर दी है। वहीं, शहरवासियों के चेहरे पर भी रोशनी दिखने लगी है। एलईडी के फैसले पर शहर के समाजसेवी संगठनों ने नप को शाबाशी दी है। बता दें कि कुछ लोगों ने एलईडी की प्रक्रिया पर पहले कुछ सवाल भी उठाए थे, लेकिन नगर पंचायत ने इनकी आपत्तियों को भी दूर किया है। नगर पंचायत ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से लगने वाली लाइटों में पूरा खर्च सरकार ही वहन कर रही है और प्रदेश भर में ये लाइटें लग रही हैं। नगर पंचायत के प्रधान कर्ण सिंह ठाकुर के अनुसार केंद्र सरकार से लाइटों कें संदर्भ में मांग की गई थी और सरकार ने मांग को पूरा किया है।  एलईडी लाइटों को शहर के मेन बाजार के अलावा सभी वार्डों की गलियों में लगाया जा रहा है।  उधर, भुंतर के व्यापार मंडल के प्रधान पवन कुमार, ध्रमेंद्र सूद, दिनेश सूद, शिवा चौक समिति के पदाधिकारी सोनू ठाकुर, पवन कुमार, इंदीवर मेहता, विजय कुमार, संदीप कुमार, ट्रक यूनियन के प्रधान रोशन लाल ठाकुर, सब्जी मंडी यूनियन, जय मां जागरण समिति, भुंतर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मीना ठाकुर, खोखण पंचायत के पूर्व प्रधान नारा ठाकुर, नप पार्षदों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शहर में लग रही लाइटों के फैसले को सराहा है।  उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार और नप का आभार जताया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !