शिक्षण संस्थानों मेेंं कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध

शिमला — शिक्षण संस्थानों में कूड़ा जलाने पर अब पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कलों और अन्य शिक्षण संस्थानों को इस बारे में निेर्दश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर जारी निर्देशों में कहा गया है कि स्कूलों और कॉलेजों में किसी भी तरह का कूड़ा न जलाया जाए और साथ ही प्लास्टिक को न तो खुले में फेेंका जाए और न ही जलाया जाए। सूत्रों का कहना है कि विभाग को कई जगहों से इस तरह की शिकायतें आ रही थी कि स्कूलों के कूड़े को जलाकर ठिकाने लगाया जा रहा है जिसके कारण आसपास के वातावरण को नुकसान हो रहा है। इन शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग ने इस मामले में कड़े निर्देश जारी किए हैं। इस बारे में एनएसएस/एनसीसी और इको क्लब के सदस्यों को छात्रों व अन्य लोगों को जागरूक करने को कहा गया है। कूड़े को खुले में जलाने के बारे में जागरूकता केा केडेट्स एक्टीविटी में शामिल करने को कहा गया है। हाल ही में एनजीटी की ओर से भी इस मामले मे कड़े निर्देश जारी किए गए थे कि खुले में कूड़ा न जलाया जाए क्योंकि इससे प्र्यावरण प्रदूषण होता है। इसे देखते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी स्कूलों और कॉलेजों के प्रिंसीपल को इस बारे में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।