शिमला-धर्मशाला एनएच पर पांच घंटे जाम

By: May 30th, 2017 5:32 pm

LOGO2-41घुमारवीं— शिमला-धर्मशाला नेशनल हाई-वे 103 पर पांच घंटे बड़े वाहनों की रफ्तार थमी रही। बड़े वाहन कंदरौर के अवारी चौक से वाया टकरेड़ा घुमारवीं सड़क से भेजे गए, जबकि कुछ बड़े वाहन भगेड़ चौक से वाया पनौल बरठीं सड़क से गुजरे। बड़े वाहनों के इन सड़कों पर से गुजरने के कारण यहां पर भी रात को जाम की स्थिति रही। कम चौड़ाई वाली इन सड़कों पर जाम लगता रहा। हालांकि छोटे वाहन एनएच से ही गुजर रहे थे। लेकिन, बड़े वाहनों में दूर-दराज स्थानों पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिससे सोमवार को आधी रात तक इन सड़कों पर काफी माथापच्ची होती रही। सोमवार रात को करीब साढ़े दस बजे पुलिया के मलबे में धंसे ट्रक को बाहर निकाला गया। जिसके बाद ही यहां पर लगभग रात के 11 बजे एनएच बड़े वाहनों के लिए बाहल हो पाया। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार दोपहर बाद घुमारवीं उपमंडल में जमकर बारिश हुई। जिससे एनएच-103 पर घुमारवीं के समीप भगेड़ चौक पर एक निर्माणाधीन पुली के समीप लगभग साढ़े पांच बजे ईंटों से लदा एक ट्रक धंस गया। जिसके कारण शिमला-धर्मशाला एनएच-103 पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। हालांकि एनएच-103 पर पुलिस ने पहुंचकर छोटे वाहनों के लिए खोल दिया था। लेकिन, बड़े वाहनों के चालकों व सवारियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। संपर्क सड़कों की ओर से गुजरने वाले बड़े वाहनों के कारण वहां पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। उधर, एनएच के एसडीओ धर्म चंद शर्मा ने बताया कि मलबे में ईंटों से लदा ट्रक धंस गया था। जिसे सोमवार रात को करीब साढ़े ेदस बजे निकाल दिया था। जिसके बाद शिमला-धर्मशाला एनएच-103 को सोमवार देर रात साढ़े दस बजे बड़े वाहनों के लिए खोल दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App