श्रृंगाऋषि की तपोस्थली स्कीरण में उमड़ी आस्था

आनी- देवभूमि बंजार भीतरी सराज घाटी के अराध्य देवता श्रृंगा ऋषि की तपोस्थली स्कीरण में रविवार को ज्येष्ठ संक्राति के दिन आस्था का भारी सैलाव उमड़ेगा। समुद्रतल से लगभग 13 हजार फुट की उंचाई पर स्थित श्रृंगा ऋषि की तपोस्थली स्कीरण में ज्येष्ठ संक्रांति के दिन आनी बाह्य सराज तथा भीतरी सराज घाटी सहित विभिन्न क्षेत्रों के भक्त अपनी अपनी मनीच्छा पूर्ण कर ऋषि से सुख शांति व स्मृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करेंगें। इस तपोस्थली तक पहुंचने के लिए भक्तों को घियागी से सरठी होकर लगभग पांच-छह घंटे की पैदल खड़ी पगडंडी को पार करना पड़ता है। कई भक्त जलोड़ी दर्रा से वाया लांबा लांबरी जोत होकर भी यहां पहुंचते हैं।