सचिन की टीम संभालेंगे अजय

By: May 30th, 2017 12:10 am

newsबीबीएन  —  प्रो कबड्डी के पांचवें सीजन में इस बार नालागढ़ के तीन गबरू अपना जलवा दिखाएंगे। तीनों होनहार खिलाडिय़ों को प्रो कबड्डी में खेलते हुए देखने के लिए ट्राई सिटी बीबीएन के बाशिंदे भी खासे उत्साहित है। यहीं वजह रही है कि नालागढ़ के बाशिंदे बेसब्री से जुलाई के महीने का इंतजार कर रहे है । बताते चले कि इस बार कबड्डी के स्टार खिलाड़ी अजय ठाकुर के अलावा नालागढ़ से दो और खिलाड़ी भी प्रो. कबड्डी में अपना दम दिखाएंगें। अजय ठाकुर इस बार जहां क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की तमिलनाडू की टीम की कमान संभाल रहे है , वहीं दभोटा का ही गुरविंद्र सिंह उत्तरप्रदेश की टीम से कबड्डी के मैदान में खेलते हुए दिखेंगे। जबकि नालागढ़ का ही एक और युवा शिवओम यू मुंबा की तरफ से  कबड्डी करता दिखेगा। स्थानीय युवाओं को प्रो कबड्डी में खेलते हुए देखने के लिए कबड्डी प्रेमी खासे बेकरार है। तीनों खिलाड़ी भी अपनी अपनी टीम से बेहतर प्रर्दशन करने के लिए आजकल गांव के मैदान में जमकर पसीना बहा रहे है। कबड्डी के खेल में अपनी अलग पहचान कायम कर चुके अजय ठाकुर ने डेढ़ दशक लंबे करियर में कड़ी मेहनत के बुते यह मुकाम हासिल किया है , अजय ठाकुर विश्व विजेता भारतीय कबड्डी टीम के जीत के भी नायक रहे है। अजय को सचिन तेंदुलकर की मालिकाना हक वाली टीम ने 69.5 लाख रूपए में खरीदा है। जबकि गुरविंद्र को यूपी ने गुरविंद्र को 12 लाख व शिवओम को यू मुंबा ने छह लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। प्रो कबड्डी में पहली बार खेल रहे गुरविंद्र सिंह  व शिवओम कबड्डी के इंटरनेशनल स्टार व मौजूदा समय में डीएसपी अजय ठाकुर को ही अपना आर्दश मानते है। गुरविंद्र व शिवओम का कहना है कि अजय ठाकुर ने उन्हें हमेशा आगे बढऩे की प्रेरणा दी है यही वजह रही है कि वे लोग आज प्रो कबड्डी में शामिल हुए है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App