सट्टेबाजों पर शिकंजा कसने की हिदायत

बीबीएन —  एसपी बद्दी बिशेर सिंह चौहान ने पुलिस जिला बद्दी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वालों व नशीले पदार्थांे की तस्करी, सट्टेबाजों पर शिकं जा कसने की हिदायत दी है। इसके अलावा प्रवासियों के पंजीकरण की मुहिम को भी रफ्तार देने के निर्देश इस दौरान दिए गए। मासिक अपराध समीक्षा बैठक में जहां कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया। एसपी ने इस दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटने के साथ-साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों, ट्रिप्पल राइडिंग, बिना हेल्मेट व बिना दस्तावेजों वाहन चलाने वालों के चालान काटकर उन पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए। एसपी बद्दी ने पुलिस अधिकारियों लंबित पड़े म्रामलों पर गौर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि चोरी, छीना झपटी जैसे मसलों में संलिप्त रहे अपराधियों पर खास निगाह रखें। एसपी बिशेर सिंह चौहान ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की घुसपैठ की आशंका हमेशा बनी रहती है, ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पड़ोसी राज्यों की सरहदों से सटे इलाकों और आने-जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर सुरक्षा घेरा कड़ा किया जाएगा। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए इनके नेटवर्क को तोडऩे के लिए पुलिस तंत्र को अलर्ट रहकर कार्य करने को कहा गया है। एसपी ने बताया कि बीबीएन पुलिस ने रात्रि चौकसी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों को पेट्रोलिंग पर लगा दिया है, ताकि कोई अप्रिय वारदात सामने न आ सके। एसपी बद्दी नें समीक्षा बैठक के दौरान लंबित पड़े गंभीर आपराधिक मामलों को शीघ्र निपटाए जाने पर जोर दिया व अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों को शीघ्र हल करने के लिए मुस्तैदी से कार्य करे। इसके अलावा पुलिस की कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने व सामुदायिक बैठकों के जरिए जनता से मेलजोल बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा पुलिस सामुदायिक योजना को प्रभावी बनाने के लिए इसमें नए सक्रिय सदस्यों को शामिल करने के निर्देश दिए गए, ताकि संजीदगी से इस योजना के जरिए पुलिस व आम जनता में तालमेल बढ़ाया जा सके। इस मौके पर एसपी बद्दी बशेर सिंह चौहान, डीएसपी बद्दी खजाना राम, डीएसपी नालागढ़ डा. साहिल अरोड़ा, एसएचओ बरोटीवाला दयाराम ठाकुर, एसएचओ नालागढ़ कमल चंद, थाना प्रभारी रामशहर अजीत, एसएचओ बद्दी, महिला पुलिस थाना प्रभारी बद्दी सहित अन्य पुलिस जवान बैठक के दौरान मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !