सड़कों की टायरिंग का काम शुरू

हमीरपुर —  सीएम के हमीरपुर प्रवास को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोक निर्माण विभाग सड़कों की बिगड़ी दुर्दशा को सुधारने में जुट गया है। इसी कड़ी में विभाग ने भोटा चौक से दोसड़का तक के एक किलोमीटर मार्ग पर टायरिंग का कार्य शुरू किया है। इसके साथ ही मार्ग पर सेंटर लाइन लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के एसडीओ देवराज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक किलोमीटर तक निर्धारित दूरी के लिए ठेकेदार को कार्य आबंटित किया है। इस निर्धारित सड़क को चकाचक करने के लिए 20 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। सड़क मार्ग की टायरिंग के लिए दिन रात युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाहनों की सुविधा को बढ़ाने के लिए पक्काभरो बाइपास से मार्ग पर सेंटर लाइन भी लगाई जा रही है, जो बस स्टैंड, भोटा चौक से होते हुए दोसड़का चौक तक लगाई जाएगी। बता दें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा लंबे अरसे बाद इस सड़क को चकाचक किया जा रह है। वहीं, शहर के साथ-साथ बडू-लंबलू मार्ग पर भी लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू किया है। सड़क के किनारे मिट्टी डालकर ऊबड़-खाबड़ जगहों को भरा जा रहा है। बहरहाल, सीएम के हमीरपुर प्रवास को लेकर तमाम विभाग सक्रिय हो गए हैं व अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !