सरकाघाट में 24 वर्षीय युवती की रहस्यमयी मौत

सरकाघाट— उपमंडल के रीसा पंचायत के बडरेसा गमाधौल गाव की 24 वर्षीय युवती की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार रजनी देवी पत्नी महेंद्र सिंह उर्फ शम्मी भारद्वाज निवासी बडरेसा गमधौल डाकघर रीसा दो दिन पूर्व अपने डेढ़ वर्षीय बेटे से शाम के समय अपने मायके जो खय़ालग हुकल गाओं में है अपने पति के साथ गई थी और 22 मई शाम को ही अपने ससुराल आई हुई थी। युवती के पिता प्रेम सिंह ने बताया कि उसकी बेटी ने यह भी मायके से ससुराल जाने से पहले कहा था कि अब शाम हो गई है और उनको अपने गांव पंहुचने में देर हो जाएगी। यह सुनकर उसका दामाद भड़क उठा था और सब के सामने कहा कि अगर नहीं जाना है तो तलाक दे दो। यह सुनकर कर उसने अपनी बेटी को उसके ससुराल भेज दिया था और उसे संदेह है कि उसकी बेटी की हत्या हुई है। उधर, जब युवती के पति महेंद्र सिंह पुत्र बुद्धि सिंह आयु 25 वर्ष से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह देहली की एक निजी कम्पनी में काम करता है और चार दिन पूर्व ही घर आया था और गत दिन वह वैरा गाव में अपनी मां के साथ छिंज मेला देखने गया था और उसकी पत्नी घर पर अपने बेटे के साथ पशुओं की देखभाल के लिए रह गयी थी। पति के अनुसार जब रात साढ़े 9 बजे अपनी मां और नाना जो युवती के पिता का मौसेरा भाई लगता है पहुंचे तो घर के मेन गेट पर ताला लगा था। उन तीनों ने जोर जोर से युवती को नाम लेकर आवाजें लगाई और जब कोई उत्तर नही आया तो पड़ोस में पता किया और वहां पति की चाची ने बताया कि वह दिन के तीन बजे अपने बच्चे को उसके पास यह छोड़ कर गई है कि वह पशुओं को चारा लाने गई है और अभी तक नही लौटी है। पति के अनुसार उसने मैन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और निचली मन्जि़ल पर वह कहीं नजर नहीं आई। जब वे ऊपरी मन्जि़ल पर गए तो एक बिना दरवाज़े के कमरे में जा कर देखा कि वह गले में अपने दुपट्टा को गले से बांध कर कमरे की छत से लटकी हुई थी और नीचे एक प्लास्टिक की कुर्सी पड़ी थी। यह देख कर वे सभी दंग रह गए और युवक के नाना प्रेम सिंह ने पड़ोसियों और पंचायत प्रधान के साथ साथ युवती के पिता को भी घटना बारे सूचना दी। पंचायत प्रधान रीसा पंचायत भी घटना स्थल पर पुहुच गया और उसने पुलिस को सारी वारदात से अवगत करवाया।पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पँहुच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और फिर शव को नागरिक अस्पताल सरकाघाट पोस्टमार्टम के लिए ले आये जहां डॉक्टरों ने युवती का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।