साइबर अटैक से सरकारी दफ्तरों में कामकाज ठप

By: May 16th, 2017 7:30 pm

newsअंब – साइबर अटैक के चलते उपमंडल अंब के लोगों को मंगलवार को भारी परेशानी हुई। उल्लेखनीय है कि सोमवार दोपहर बाद अचानक साइबर अटैक होने से काटन सरकारी विभागों की कई प्रमुख साइटें लुप्त हो गईं। इसके चलते विभागीय कर्मचारियों को पूरा दिन अपना कामकाज निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, उक्त घटना के बाद अपने काम को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे कई लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। उक्त घटना के चलते सरकारी खजाने में भी कई प्रकार की हानि हुई है। लाइसेंस शाखा अंब के प्रभारी परवेश कुमार ने बताया कि साइबर अटैक के चलते पूरा दिन उनका काम प्रभावित रहा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App