साढ़े चार साल…शहीद स्मारक को नहीं मिली जमीन

हमीरपुर  —  सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार साढ़े चार साल में हमीरपुर में शहीद स्मारक व म्यूजियम के लिए भूमि उपलब्ध नहीं करवा पाई। शहीद स्मारक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बनाने का प्रस्ताव था। कांग्रेस सरकार ने भूमि उपलब्ध न करवाकर शहीदों का अपमान किया है। यह बात उन्होंने बरोहा में सामुदायिक भवन के शिलान्यास के उपरांत कही। रविवार को उन्होंने बरोहा गांव में 20 लाख से बनने वाले पंडित दीनदयाल सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन में एक साथ एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके लिए उन्होंने जेपी नड्डा व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का आभार व्यक्त किया है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में नया जोश और उमंग है। जनता जानती है कि आने वाली सरकार भाजपा की होगी। प्रदेश भर में हो रही माफिया राज हटाओ हिमाचल बचाओ रैलियों में कार्यकर्ताओं के साथ जनता भी उत्साहित होकर भाग ले रही है। कांग्रेस राज में जनता त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू फैल रहा है और मुख्यमंत्री कहते हैं कि आबादी होगी तो मौते होंगी। उनका यह बयान लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। प्रदेश में सरकार नहीं माफिया राज चल रहा है जो लोगों को मरने पर मजबूर कर रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा, बल्कि नशा दिया जा रहा है।  हजारों युवा नशे की गिरफ्त में हैं।  ईमानदार अधिकारी अगर कार्रवाई करते हैं तो उनका तबादला कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आगे लाने का नहीं बल्कि उजाड़ने का काम चल रहा है। प्रदेश को बचाने के लिए भाजपा को सत्ता में लाना होगा। प्रदेश को केंद्र सरकार ने करोड़ों की सौगातें दीं, लेकिन प्रदेश सरकार इन विकास कार्यों को शुरू ही नहीं कर रही है। अगर विकास कार्य शुरू हो जाते तो हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता।  उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में बड़ा स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर खोलना उनका सपना है। सांसद ने कहा कि अगले दो महीनों में चिंतपूर्णी तक रेल पहुंच जाएगी।  दो साल तक तलवाड़ा रेल लाइन का काम पूरा हो जाएगा। 600 करोड़ रुपए बिलासपुर भानुपल्ली रेल लाइन के लिए मंजूर करा दिया है। आगले साल की मार्च महीने तक हमीरपुर उना रेललाइन का कार्य भी फाइनल सर्वे के बाद शुरू हो जाएगा। पहला संसदीय क्षेत्र इस देश का हमीरपुर होगा, जहां सारे जिला रेल लाइन से जुड़े होंगे। इसमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एम्स अस्पताल, आईआईआइटी, तकनीकी विश्वविद्यालय, हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज, 22 एनएच, दो फोरलेन होंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर, राकेश ठाकुर, प्यारे लाल शर्मा, देशराज शर्मा, बीना कपिल, अंकुश दत्त शर्मा, बलदेव धीमान, दीप बजाज, रविंद्र पटियाल, राजकुमारी, हरीश शर्मा, राजेश गौतम, सुमन कपिल, बीना शर्मा, संतोष जसवाल, सुनीता सोनी, वेद प्रकाश, पुरुषोत्तम ठाकुर, सुरेंद्र, अजय, जग सिंह ठाकुर, अभिषेक, पंकज मिन्हास, तेन सिंह, पंकज पटियाल आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !