साफ पानी उगलेंगे खराब हैंडपंप

हमीरपुर  —  गर्मियों के चलते आईपीएच विभाग हमीरपुर सक्रिय हो गया है। विभाग ने डिवीजन के विभिन्न हिस्सों में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।  इसके चलते अब हैंडपंप साफ पानी उगलेंगे। आईपीएच विभाग हमीरपुर के एसडीओ राजेश धीमान ने बताया कि अप्रैल माह में विभाग को विभिन्न हिस्सों में हैंडपंपों के खराब होने की सूचना मिली थी। इसके उपरांत टेक्नीशियन की एक टीम को इन्हें ठीक करने का जिम्मा सौंपा गया है। विभाग द्वारा अभी तक जगह-जगह खराब पड़े 50 से ज्यादा हैंडपंपों की मेंटेनेंस पूरी भी की जा चुकी है। लिहाजा डिवीजन के बाकी बचे खराब हैंडपंप भी जल्द ही अप टू डेट हो जाएंगे। बता दें कि गर्मियों के प्रचंड होते ही हमीरपुर के अधिकाश हिस्सों में लगे हैंडपंप हांफ  जाते है। इनमें से कुछ मटमैला पानी उगलने लगते हैं, तो कुछ पानी निकालना बंद कर देते हैं। एसडीओ राजेश धीमान ने बताया कि इस बार विभाग द्वारा गर्मियों से पहले ही एक टीम गठित की गई थी, जिसके माध्यम से तमाम हैंडपंपों की वर्किंग सूची मंगवाई गई थी। इसमें खराब व गंदा पानी उगल रहे हैंडपंपों की मरम्मत शुरू करवाई गई है। आईपीएच विभाग ने लोगों से अपील की है कि डिवीजन के किसी भी हिस्से में हैंडपंप खराब हो, तो उसकी सूचना कार्यालय में फोन नंबर 01972-222350 में दर्ज कराएं। सूचना प्राप्त होने पर खराब हैंडपंप को शीघ्र अतिशीघ्र ठीक करवा दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !