सिनेमा के बाहुबली राजामौली

By: May 3rd, 2017 12:07 am

cereerआज कल फिल्म ‘बाहुबली-2’ ने धूम मचा रखी है। इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं और पहले तीन दिन में लगभग 500 करोड़ की कमाई कर ली है। 44 साल के राजामौली ने 2015 में ‘बाहुबली द बिगनिंग’ बनाकर यह दिखाया था कि वह महज दक्षिण भारतीय सिनेमा के निर्देशक नहीं हैं, वह ऐसी फिल्म बना सकते हैं जिसके पीछे पूरा देश एक हो सकता है। फिल्मी दुनिया तो एसएस राजामौली को विरासत में मिली। इनके पिता विजयेंद्र प्रसाद टॉलीवुड के लोकप्रिय स्क्रिप्ट राइटर हैं। राजामौली का जन्म कर्नाटक के रायचुर में 10 अक्तूबर, 1973 को हुआ था. हालांकि वह मूलतः आंध्र प्रदेश में पश्चिमी गोदावरी जिले में कोवुर शहर के हैं। राजामौली ने चौथी क्लास तक कोवुर में ही पढ़ाई की थी और बारहवीं उन्होंने एलुर से की। इनके पिता और भाई फिल्म इंडस्ट्री में थे और उन्हें भी यही पेशा रास आया। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कोटागिरी वेंकेटश्वरा राव के असिस्टेंट के रूप में शुरुआत की। इसके बाद वह निर्देशक के राघवेंद्र राव के असिस्टेंट बने। राघवेंद्र के साथ राजामौली ने शांति निवासम टीवी सीरियल में काम किया। शुरुआती दिनों में ही राजामौली ने अपनी मेहनत और लगन की छाप छोड़ दी थी। जिन निर्देशकों के साथ राजमौली ने काम किया, वहां उन्होंने अपनी पहचान छोड़ी। 2009 में राजामौली ने ‘मगाधीरा’ और 2012 में ईगा फिल्म बनाई। इन दो फिल्मों के बाद राजमौली अपनी पहचान के मोहताज नहीं रहे। मगाधीरा देश भर में लोकप्रिय हुई और दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया। 2015 में राजामौली दर्शकों के बीच बाहुबली फिल्म लेकर आए। इस फिल्म ने ऐसा प्रभाव छोड़ा कि राजामौली बॉक्स आफिस पर ख़ुद ही बाहुबली बनकर उभरे। बाहुबली दुनिया भर से 650 करोड़ की कमाई करने वाली पहली दक्षिण भारतीय फिल्म बनी। पहली गैर हिंदी फिल्म डबिंग के बाद 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली बनी। इसके साथ ही तेलुगू फिल्म के इतिहास में भी बाहुबली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। राजामौली की ‘बाहुबली-2 द कन्क्लूजन’ ने तो रिलीज होने से पहले ही सेटेलाइट और प्रसारण अधिकार बेचकर पांच अरब की कमाई कर ली। 28 अप्रैल, 2017 को दुनिया भर की 9 हजार स्क्रीन पर बाहुबली रिलीज हुई। राजामौली अपने काम के लिए कई अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड, तीन फिल्मफेयर अवार्ड, नंदी अवार्ड, आईआईएफए और स्टार वर्ल्ड इंडिया से 2012 में एंटरटेनर ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड मिल चुका ह। 2016 में राजामौली को सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App