सीमेंट के बोर्ड पर लिखनी होगी मनरेगा कार्यों की सूचना

बिलासपुर— मनरेगा में होने वाले कार्याे की सूचना पट्टिका अब सीमेंट से बनाए गए बोर्ड में लिखनी होगी। इस बाबत केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश में भी सभी अधिकारियों ने पंचायतों को बाकायदा निर्देश जारी कर दिए हंै। जिसके तहत अब प्रदेश में मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की सूचना पट्टिका सीमेंट से बनाए गए बोर्ड पर अंकित की जाएगी। यहीं नही केंद्र सरकार ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि सूचना पट्टिका में पूरा ब्योरा लिखना भी अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए बोर्ड पट्टिका का साइज भी निर्धारित किया है, जिसमें बड़े कार्यों के लिए 5/4 इंच का बोर्ड बनाना व छोटे कार्याे के लिए 3/2 पट्टिका लगानी होगी। जानकारी के मुताबिक कई बार लोहे के बोर्ड लगाने से कई बार धांधलियां सामने आई है। इस तरह के मामलों को सामने आने के बाद केंद्र सरकार यह निर्णय लिया है। हालांकि प्रदेश में अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया, लेकिन इस तरह की समस्याओं को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार यह पहल शुरू की है।