सुनार की दुकान में डेढ़ लाख की चोरी

तीसरी बार चोरी की कोशिश, पुलिस थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है दुकान

जुखाला — बिलासपुर में एक बार फिर से चोरी की वारदातें शुरू हो गई हैं। इस बार दोबारा चोरों ने पुलिस के नाक तले चोरी की वारदात को अंजाम देकर यह जाहिर कर दिया है कि उनके हौसले कितने बुलंद हैं। जानकारी के अनुसार बरमाणा थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित सुनार की दुकान पर चोरों ने शुक्रवार रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया। गौरतलब है कि इस सुनार की दुकान को चोरों ने तीसरी बार निशाना बनाया, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। सुनार राकेश कुमार ने बताया कि उनकी दुकान में करीब डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई है। उनकी दुकान से 30 से 35 ग्राम सोना, आधा किलो पुराना चांदी और सिक्के इत्यादि पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। राकेश कुमार का कहना है कि इससे पहले भी दो बार चोर उनकी दुकान को अपना निशाना बना चुके हैं और दोनों बार उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज करवाई, पर अभी तक पुलिस के हाथों चोर नहीं लग सका है। उधर, बरमाणा थाना प्रभारी केसर सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि इस मामले में शिकायत आई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। राकेश कुमार ने बताया कि उनकी दुकान पुलिस थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है और सुबह करीब साढ़े सात बजे जब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो 100 मीटर का सफर पुलिस को तय करने में दो घंटे का समय लगा। पुलिस मौके पर करीब साधे नौ बजे पहुंची। स्थानीय लोगों में पुलिस की इस कार्यप्रणाली से भारी रोष है। लोगों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस दो घंटे बाद 100 मीटर की दूरी पर पहुंचती है और पुलिस थाने से मात्र 100 मीटर दूरी पर चोर चोरी कर देते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !