सुन्नी के लुन्सु में जला मकान, लाखों का नुकसान

सुन्नी — शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत चेबड़ी के लुन्सु गांव में शनिवार रात को एक घर में आग लगने से लाखों का सामान राख हो गया। गनीमत रही कि आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। अलबत्ता घर में रखी नकदी एवं अन्य सामान पूरी तरह जल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लुन्सु निवासी घनश्याम पुत्र स्व. प्रेम लाल के घर में शनिवार सायं आग लग गई, उस समय सभी सदस्य मंदिर में देवकार्य में व्यस्त थे। अचानक आग लगने की सूचना मिलने पर सभी लोग जब घर पंहुचे पर आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था। घर में रखे फर्नीचर, बिस्तरों, कपड़ों एवं अन्य समान में आग पूरी तरह फैल चुकी थी। कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका, तब तक अधिकांश सामान जल चुका था। सुन्नी थाना के तहत आने वाली पुलिस चौकी जलोग से एएसआई प्रेम कुमार शर्मा की अगवाई में पुलिस बल सूचना मिलते ही रात को मौके पर पहुंच गया। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। पंचायत प्रधान एवं उपप्रधान भी घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे रहे। उपप्रधान कुंदन ने बताया कि आग लगने से पूरा परिवार आसमान तले रहने को मजबूर है। उन्होंने पीडि़त परिवार को सरकार से उचित सहायता की मांग की है। पीडि़त घनश्याम ने बताया कि समान के अलावा लगभग डेढ़ लाख की नकदी आग की भेंट चढ़ गई। पीडि़त पंजाब नेशनल बैंक के साथ बतौर बैंक मित्र कार्य करता है। नष्ट हुई नकदी में से कुछ बैंक की थी तथा कुछ धनराशि उसने गृह निर्माण के लिए बैंक से ऋण पर ले रखी थी। घर में रखे जेवरात भी आग की भेंट चढ़ गए। पुलिस ने मौके से साक्ष्य इक_े कर फोरेंसिक लैब जंग भेजे जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार आग के कारणों का स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पाया है शॉट सर्किट तथा अन्य कारण भी हो सकते हैं। छानबीन जारी है, आग से नुकसान 50 से 60 लाख के बीच बताया जा रहा है। पीडि़त घनश्याम ने बताया कि अचानक आई इस विपदा में ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग दिया, पुलिस भी इस दौरान सक्रिय रही। प्रशासन की ओर से पीडि़त को कोई विशेष सहयोग नहीं मिल पाया। घटना के दूसरे दिन दोपहर बाद तक पीडि़त परिवार को तिरपाल तक नहीं मिल पाया था, जिस कारण पूरा परिवार कड़ी धूप में तड़पता रहा। दोपहर बाद तहसीलदार सुन्नी मौके पर पहुंचे तथा 10000 रुपए फौरी राहत के तौर पर प्रदान किए।