सेंसेक्स में 206 अंक की गिरावट

मुंबई- वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के बीच नए शिखर पर चढ़े घरेलू बाजारों में मंगलवार को हुई मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स 206 अंक और निफ्टी 52 अंक फिसल गए। बीएसई का 30 शेयर वालों संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 205.71 अंक लुढ़ककर 30365.25 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 52.10 अंक गिरकर 9386.15 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में तेज बिकवाली हुई है, जिससे बीएसई का मिडकैप 226.22 अंक अर्थात 1.56 प्रतिशत उतर कर 14240.88 अंक पर और स्मॉलकैप 284.28 अंक अर्थात 1.89 प्रतिशत लुढ़क कर 14769.86 अंक पर रहा। मंगलवार को तेज गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुए हैं। बीएसई के फार्मा, एफएमसीजी, बैंकिंग, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और तेल एवं गैस समूह के शेयरों में तेज बिकवाली रही। मंगलवार सुबह में बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स 17 अंकों की गिरावट लेकर 30553.89 अंक पर खुला, हालांकि शुरूआत में ही लिवाली के बल पर यह अब तक के रिकार्ड स्तर 30610.64 अंक के स्तर को छुआ लेकिन इसके बाद शुरू हुई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !